दरियापुर. सुमेर पट्टी के पास फोरलेन से उत्तर घुरहू कोठियां की ओर जाने वाली सड़क पर बारिश के कारण भारी मात्रा में मिट्टी जमा हो गयी है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर कीचड़ के चलते राहगीरों, बाइक चालकों और वाहन मालिकों को आना-जाना मुश्किल हो गया है. हादसे के डर से चालक इस मार्ग से गुजरने से कतरा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान किनारे काफी मात्रा में मिट्टी डाली गयी थी. बारिश के कारण यह मिट्टी बहकर ढाला के पास घुरहू कोठियां मार्ग पर आकर जमा हो गयी है. यह मिट्टी अब कीचड़ में तब्दील हो चुकी है, जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है. इस मार्ग से होकर मुझौना, खानपुर, भलवहिया, सेमरहिया, जलालपुर सहित दर्जनों गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं, लेकिन कीचड़ के कारण फिसलन इतनी बढ़ गयी है कि लोगों का फोरलेन तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल मिट्टी हटाने की मांग की है, ताकि बारिश में होने वाली असुविधा और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है