नगरा. राष्ट्रीय जनता दल के राज्यस्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा के तहत शुक्रवार को मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय आयोजन मैरेज हॉल अफ़ौर में किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि जब तक सानाजिक न्याय के साथ विकास नहीं होगा तब तक समाज और राज्य आगे नहीं बढ़ सकता. लेकिन बिहार के डबल इंजन की सरकार के सामाजिक न्याय और विकास का एक पहिया निकल चुका है. सरकार चंद लोगों और ठेकेदारों के लिए काम कर रही है. गरीबों और किसानों की सुनने वाला कोई नहीं. केवल राजद ही सामाजिक न्याय के साथ विकास की बात करती है. लालू यादव के कार्यकाल में समाज के हर तबके को सम्मान मिलता था और उनके लिए विकास की योजनाएं चलती थीं. परिचर्चा को संबोधित करते हुए विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की सरकार बीस वर्ष पुरानी हो चुकी है. मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से प्रदेश अब संभल नहीं रहा है. सरकार को बदलने का समय आ चुका है. उन्होंने बताया की हमारे नेता तेजस्वी ने सरकार में रहते जातीय जनगणना कराया. लेकिन सरकार से हटते नीतीश सरकार इससे पीछे हट गयी. आंकड़ों के आधार पर सामाजिक न्याय का लाभ आम लोगों तक नहीं मिला. सत्रह महीने की सरकार में हमारे नेता ने देश में पहली बार पांच लाख से अधिक नौकरी देने का काम किया. तेजस्वी अगर सीएम बनते हैं तो रोजगार से लेकर विकास महिलाओं की उन्नति, युवाओं के हित में ठोस फैसले लेने का काम करेंगे. सभा को विधायक राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, शिवकुमार गुप्ता, ललन राय, लालबाबू राय, विष्णु गुप्ता, कौशल यादव, इमाम हुसैन, सुनील राम, हरेराम, शुभनारायण राय, सोहराब कुरैशी आदि ने भी संबोधित किया. संचालन मन्नान खान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है