मकेर. मशरक थाना क्षेत्र के पिरमकेर-जमालपुर सड़क पर मंगलवार की संध्या एक सड़क हादसे में बिक्रम कैतुका निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार शर्मा की मौत हो गयी. वे अपने ट्रैक्टर से खेत जोतकर लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया और वे उसके नीचे दब गये.
स्थानीय लोगों की मदद से शोर मचाकर जेसीबी बुलवाई गयी और ट्रैक्टर के नीचे से उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मृतक संतोष, स्व रामेश्वर शर्मा के बड़े पुत्र थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी ऋतु देवी, भाई पंकज कुमार शर्मा और पिता की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया.पोखर में डुबने से किशोर की मौत
प्रतिनिधि, मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के सहवाजपुर स्थित पोखर में डुबने से किशोर की मौत हो गयी. इस दौरान किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मुबारकपुर सुकसेना निवासी उमेश राय का दस वर्षीय पुत्र विपिन कुमार सोमवार की संध्या घर से निकला था. किशोर जब वापस अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ी. परिजन पुरी रात किशोर की तलाश करते रहे. मंगलवार की सुबह सहवाजपुर में स्थित एक निजी तालाब में किशोर का शव पाया गया. शौच गये ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है