24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बदलते मौसम का बच्चों पर दिख रहा असर, वायरल संक्रमण और बुखार के बढ़े मामले

Saran News : मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. खासकर बच्चों में वायरल संक्रमण, बुखार और उल्टी जैसी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं.

छपरा. मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. खासकर बच्चों में वायरल संक्रमण, बुखार और उल्टी जैसी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी विभाग में मरीजों की भीड़ देखने को मिली, जिनमें अधिकांश संख्या बच्चों की थी.

ओपीडी में शिशु रोग विभाग में शुक्रवार को 90 से अधिक बच्चों का इलाज किया गया. इनमें से अधिकांश को वायरल फीवर, उल्टी और डायरिया जैसी समस्याएं थीं. वहीं एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) और पीआइसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में भी भर्ती बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है.

एसएनसीयू में लगभग सभी बेड फुल

एसएनसीयू विभाग में कुल 14 बेड में से केवल तीन ही खाली बचे हैं, जबकि शेष सभी पर गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशु भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन द्वारा नवजातों को चिकित्सकीय निगरानी में आवश्यक दवा और सुविधा मुहैया करायी जा रही हैं. पीआइसीयू विभाग में लगभग 10 बच्चों को भर्ती किया गया है.

चिकित्सक बोले वायरल तेजी से फैल रहा

ड्यूटी पर तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों में बच्चों में वायरल बुखार और संक्रमण के मामले में तेजी आयी है. उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की साफ-सफाई और खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है. देश के कुछ जगहों पर कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि बच्चों को लेकर फिलहाल कोई नयी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन एसएनसीयू विभाग को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बच्चों में यदि बुखार, खांसी या उल्टी जैसी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्पताल लाकर जांच करवाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel