छपरा. छपरा जंक्शन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के उद्देश्य से चल रहे निर्माण कार्यों का रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार ने रेल महाप्रबंधक सौम्या ठाकुर, रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ शुक्रवार को निरीक्षण किया. यह निरीक्षण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया, जिसके अंतर्गत स्टेशन को यात्रियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक और सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर 8 तक की सफाई, पेंटिंग, दीवारों पर लगे विज्ञापन बोर्ड, लाइटिंग, और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की.उन्होंने प्लेटफार्म, सेकंड एंट्री गेट और ऊपरगामी पुल (फुटओवर ब्रिज) की स्थिति पर भी विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. सीइओ सतीश कुमार ने बताया कि छपरा से मुजफ्फरपुर के बीच गरखा होते हुए नयी रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच आवागमन और सुगम हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है