परसा . थाना क्षेत्र के माड़र गांव में रविवार को बड़े भाई ने मामूली विवाद में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान दीना साह के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सोनू ने तीन आइसक्रीम खरीदी थी.एक खुद के लिए, एक मां के लिए और एक बड़े भाई शनि कुमार के लिए, जिनकी शादी हाल ही में 10 जून को हुई थी. जब शनि ने आइसक्रीम लेने से इनकार कर दिया, तो मां ने कहा कि वह भाभी को दे दे. इसी बात पर शनि कुमार नाराज हो गया और दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी. गुस्से में आकर शनि ने चाकू से सोनू पर हमला कर दिया. सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया.अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
परिजनों ने घायल सोनू को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पिता दीना साह, माता सुगिया देवी, भाइयों अजय साह, अमर कुमार और बहनों मनीषा कुमारी व जुली कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है