गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम पारिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे एक बुजुर्ग की ससुराल पक्ष के लोगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव निवासी स्वर्गीय शिवलाल राम के पुत्र सोनेलाल राम के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनेलाल राम अपनी बेटी के ससुराल ग्राम रसीदपुर थाना गड़खा आए हुए थे. वहां किसी पारिवारिक विवाद को सुलझाने को लेकर बातचीत चल रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर सोनेलाल राम की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गरखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपित संजय राम पिता चुन्नी राम, निवासी रसीदपुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है, जो साक्ष्य जुटाकर जांच में सहयोग कर रही है. गड़खा थाना अध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है