22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 19 मई से भरा जायेगा स्नातक थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म

स्नातक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-27 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में 19 से 30 मई के बीच भरा जायेगा.

छपरा. स्नातक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-27 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में 19 से 30 मई के बीच भरा जायेगा. फॉर्म भरने का शुल्क 600 रुपये है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने सभी कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म भरने के संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया की वेबसाइट पर एक स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है. जहां ऑनलाइन फॉर्म भरने से संबंधित जानकारी उपलब्ध है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रति डाउनलोड कर स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर व सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र, एडमिट कार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कागजातों की छाया प्रति के साथ संलग्न करते हुए कॉलेज में जाकर वेरीफाइ कराना होगा. शुल्क भी ऑनलाइन ही लिया जायेगा. बिना पंजीयन प्रमाण पत्र के फार्म स्वीकार नहीं होगा. फॉर्म भरने के बाद परीक्षा विभाग द्वारा उसकी जांच की जायेगी. इसके बाद ही एडमिट कार्ड निर्गत किया जायेगा. परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह से शुरू करने की बात कही जा रही है. जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयी हैं.

सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित होगी परीक्षा

स्नातक के अंतर्गत सत्र 2023-27 से च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस लागू किया जा चुका है. इस सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया गया है. परीक्षा भी इसी पैटर्न पर होगी. सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत स्नातक को चार साल का कर दिया गया है. जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं. पहले छह सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को डिग्री मिल जायेगी. वहीं दो और सेमेस्टर उतीर्ण करने के बाद डिग्री के साथ रिसर्च भी पूरा कर सकेंगे. वहीं चार सेमेस्टर पूरा करते ही छात्रों को डिप्लोमा मिल जायेगा. विदित हो कि थर्ड सेमेस्टर के लिए इंटरनल तथा मौखिक परीक्षाएं भी कई कॉलेजों में ली जा चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel