छपरा. गुरुवार को स्नातक सत्र 2021-24 और 2022-25 के पार्ट टू का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक सत्र 2021-24 परीक्षा में कुल 80 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं. जबकि 14 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रोमोटड हैं. वहीं 2.89 प्रतिशत विद्यार्थी असफल रहे. जबकि लगभग तीन प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे थे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि उधर सत्र 2022-25 के द्वितीय खंड की परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं. वहीं, लगभग आठ प्रतिशत प्रोमोटड, 1.28 प्रतिशत अनुपस्थित तथा 0.92 प्रतिशत परीक्षार्थी असफल रहे हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर नौ मई से देख सकते हैं. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय का सत्र नियमित करने के लिए कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के दिशा निर्देश में युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. एक ओर लंबित परीक्षाओं का लगातार आयोजन कर सत्र को नियमित करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया गया है. वहीं परीक्षाओं का मूल्यांकन एवं परीक्षा परिणामों का प्रकाशन भी निर्धारित समय से किया जा रहा है. छात्रहित में असफल एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों के लिए शीघ्र विशेष परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया है. जिससे इन विद्यार्थियों को एक और मौका मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है