छपरा. जिले में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है. न दिन में चैन है और न ही रात को सुकून मिल रहा है. गर्म हवा के थपेड़ों ने दोपहर के समय में सड़कों पर निकलना लोगों को दूभर कर दिया है. भले ही अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा हो, लेकिन सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक की लू और धूप के कारण लोगों को 45 डिग्री जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. धूप की तपिश और गर्मी बाजार से गांव की सड़कों पर साफ दिख रहा है. दोपहर में सड़कें सूनी हो रही हैं तो गांव में लोग घरों में ही रहकर धूप से बचने का प्रयास कर रहे हैं. भीषण गर्मी के चलते कूलर व पंखे भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इसके अलवा इस चिलचिलाती धूप और तपिश ने स्वास्थ्य, व्यापार और परिवहन जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर नकारात्मक असर डाला है. शहर के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और त्वचा संबंधी समस्याओं के मरीजों की संख्या बढ़ी है. दूसरी ओर, गर्मी के कारण लोगों ने लंबी दूरी की यात्राओं से तौबा कर ली है. छपरा बस स्टैंड से रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो और दिल्ली जैसे गंतव्यों के लिए चलने वाली बसों में 50 से 60 फीसदी तक यात्री घट गये हैं. डेली सेवा की बसों में भी यात्री संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. सिर्फ सुबह छह बजे पटना जाने वाली पहली बस में कुछ भीड़ देखी जा रही है, लेकिन उसके बाद की बसों में 40 से 50 सीटें खाली रह जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है