मढ़ौरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव की एक युवती का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति ने न्यायालय में एक परिवाद दायर कर अपने पुत्री के अपरहण किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. परिवाद में गांव की मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, उनके तीन परिजनों समेत छह लोगों को आरोपित किया है. न्यायालय में दर्ज परिवाद के आलोक में मढ़ौरा थाने में कांड संख्या 349/25 दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शूरू कर दी है. आरोपितों में हसनपुरा पंचायत की महिला मुखिया मनोरमा देवी, उनके पति अमित राय समेत उनके परिजन को आरोपित किया गया है. आरोप है कि सभी आरोपित शौच के लिए गयी युवती का जबरन अपहरण कर लिया. पूछने जाने पर रंगदारी व कई तरह की धमकियां देकर पीड़ित को भागा दिया. सूचक ने परिवाद पत्र में बताया हैं कि अपहृत लड़की का पूर्व में भी आरोपितों द्वारा अपरहण किया गया था. जो मढ़ौरा कांड संख्या 281/24 दर्ज हैं. बाद में पुलिस ने लड़की की बरामदगी कर न्यायालय के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है