दाउदपुर (मांझी). एनएच 531 स्थित पियानो पोखरा पर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में सोमवार को प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ का समापन भक्तिपूर्ण वातावरण में हुआ. यज्ञाचार्य बबलू बाबा के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने मंदिर की परिक्रमा की. भव्य हवन-पूजन और आरती के साथ यज्ञ का समापन हुआ. अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया. पांच दिन तक पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. महायज्ञ के आयोजन में क्षेत्रीय ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने भरपूर सहयोग दिया. इस अवसर पर तारकेश्वर सिंह कुशवाहा, भीखम पंडित, शशि सिंह, अनीश कुमार, भीम सिंह कुशवाहा, प्रमोद मिस्त्री, राजेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कमलेश यादव, मुनेश कुमार, कामेश्वर साह, इंद्रजीत कुमार व अविनाश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है