छपरा. छपरा शहर को जाममुक्त और आधुनिक यातायात व्यवस्था से लैस करने के लिए देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का एक प्रमुख खंड गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक निर्माणाधीन है, जो केंद्रीय सड़क निधि के तहत जॉब नंबर सीआरएफ-बीआर-2017-18/80 के रूप में स्वीकृत है. लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन मामले के कारण यह कार्य रुका हुआ था, लेकिन अब पुनः निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. इस बीच बढ़ी हुई लागत और तकनीकी आवश्यकता को देखते हुए 696.26 करोड़ (69626.71 लाख रुपये) की प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा मंजूर कर दी गयी है. इस डबल डेकर फ्लाइओवर परियोजना को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी की लगातार सक्रियता और पहल निर्णायक भूमिका में रही है. उन्होंने परियोजना की मूल स्वीकृति से लेकर न्यायिक बाधाओं के समाधान और प्रशासनिक पुनःस्वीकृति तक हर स्तर पर राज्य और केंद्र सरकार से संवाद बनाते हुए इसे पुनः गति दिलायी. रुडी ने कहा कि यह फ्लाईओवर छपरा की वर्षों पुरानी मांग और आकांक्षाओं से जुड़ा है. अब जबकि राज्य सरकार से पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, तो सभी संबंधित एजेंसियों को कार्य शीघ्र और युद्धस्तर पर आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है