27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गर्मी ने किया बेहाल, लोगों का जीना हुआ मुहाल

Saran News : इन दिनों तापमान में लगातार हो रही वृद्धि से दिघवारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

दिघवारा. इन दिनों तापमान में लगातार हो रही वृद्धि से दिघवारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. हर दिन चढ़ता पारा लोगों की परेशानी को और बढ़ा रहा है, जिससे हर उम्र के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी के कारण वृद्ध, बीमार और छोटे बच्चों की देखभाल एक चुनौती बन गयी है. वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों को भी गर्मी की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दोपहर में पड़ रही तेज धूप और लू के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 और फोरलेन सड़कें वीरान नजर आ रही हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखा, कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं, जिसके चलते इन उपकरणों की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही इनवर्टर और बैटरियों की भी मांग बढ़ गयी है, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. डीएम के निर्देश पर सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य सुबह 11 बजे तक ही संचालित हो रहा है. हालांकि, बच्चों को घर लौटने में दोपहर एक से दो बजे तक का समय लग रहा है, जिससे चिलचिलाती धूप में उनकी परेशानी और बढ़ गयी है. शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी विद्यालय से दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद घर लौटना पड़ रहा है, जिससे कई लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. शिक्षकों ने विभाग से इस समस्या को गंभीरता से लेने की अपील की है. गुरुवार को दिघवारा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जिससे आमजन बुरी तरह परेशान नजर आये. गर्मी के कारण सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति कम देखी गयी, जबकि दिघवारा और शीतलपुर बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा. कई दुकानदारों ने तो दोपहर में अपनी दुकानें भी बंद कर दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel