छपरा. सारण में गुरुवार और शुक्रवार को हुई अत्यधिक वर्षा होने के कारण स्थानीय मैदान जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में चल रहे होमगार्ड फिजिकल जांच परीक्षा एक दिन केवल 20 जून के लिए स्थगित कर दी गयी. इसकी जानकारी देते हुए होमगार्ड के जिला समादेष्टा ने बताया कि मैदान में जलजमाव और कीचड़ हो गया है. यदि अभ्यर्थियों की रनिंग करायी जाती तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. उन फिजिकल जांच के दौरान भी पैर फिसलने से अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती थी. ऐसी परिस्थिति में 20 जून की निर्धारित शारीरिक दक्षता जाच परीक्षा कार्यक्रम को निदेशानुसार स्थगित किया गया है.
20 जून की परीक्षा अब 23 जून को
20 जून की यह आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा अब 23.06.2025 को पूर्व निर्धारित मैदान एवं ससमय पर आयोजित किया जायेगा. प्रवेश-पत्र में कोई परिवर्तन नहीं होगा, इसके लिए पूर्व का प्रवेश पत्र ही मान्य होगा. 21 जून यानी शुक्रवार की शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तिथि एवं समय के अनुसार ही आयोजित होगी.डीडीसी, नगर आयुक्त, एडीएम भी बारिश में पहुंच गए थेलगातार बारिश हो रही थी और इस बीच मैदान में उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे, एडीएम मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी रोज की तरह बहाली की प्रक्रिया पूरी करने पहुंच गए थे लेकिन जो फील्ड की स्थिति देखी उसमें बच्चों के हित में फिजिकल परीक्षा लेना उचित नहीं समझा क्योंकि कीचड़ और पानी से फील्ड सन गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है