छपरा. शहर और आस-पास के क्षेत्रों में गर्मी और उमस का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों से हीट स्ट्रोक के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन बार-बार बदलते मौसम के कारण अब सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. खासकर ब्लड प्रेशर, शुगर और हृदय रोगियों को अधिक परेशानी हो रही है.
सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और कड़ी धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. दोपहर करीब एक बजे के बाद कुछ देर के लिए बादल छाये, जिससे लोगों को उम्मीद जगी कि बारिश होगी, लेकिन देर शाम तक बूंद भी नहीं गिरी. वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि एक सप्ताह पहले तक तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच था, जिसमें मामूली राहत देखी गयी है. बावजूद इसके, तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से जनजीवन प्रभावित है.स्कूल खुले, लेकिन बच्चों को हो रही परेशानी
गर्मी के बीच सरकारी और अधिकांश निजी स्कूलों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. तेज धूप के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही है. कुछ निजी स्कूल अभी भी ग्रीष्मावकाश पर हैं, जबकि कई स्कूलों ने मॉर्निंग शिफ्ट में कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को दोपहर की तेज धूप से बचाया जा सके. वहीं गर्मी के कारण जून के मध्य तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है