छपरा. सारण जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री सह विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने की. बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ कई जनसमस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की शुरुआत विगत बैठक में उठाये गये बिंदुओं के अनुपालन की समीक्षा से हुई. इस दौरान विभागवार फीडबैक लिया गया और अधिकारियों को प्रगति पर जानकारी साझा करने के निर्देश दिये गये.
नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल
बैठक में छपरा नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया. सदस्यों ने बताया कि डोर स्टेप कलेक्शन की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को व्यवस्थित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और वार्डवार सफाई कर्मियों की सूची सभी वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. इसके अलावा साढा ढाला बस स्टैंड के पास जमा कचरे के त्वरित उठाव का भी निर्देश दिया गया. वहीं सदस्यों ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण में घटिया गिट्टी के प्रयोग को लेकर सवाल उठाये. इस पर प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा.
आवास योजना में अनियमितता की जांच का निर्देश
बैठक में आवास योजनाओं में आवास सहायकों द्वारा की जा रही अनियमितताओं का मामला भी सामने आया. प्रभारी मंत्री ने मामले की जिला स्तरीय जांच टीम से जांच कराकर रिपोर्ट समिति को सौंपने का आदेश दिया.बैठक में स्टेट हाइवे एसएच-73 छपरा-खैरा-मशरक-महमदपुर रोड के चौड़ीकरण की मांग जोर-शोर से उठी. ट्रकों के भारी परिचालन से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. इस पर बताया गया कि पथ निर्माण विभाग में चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, मानक से अधिक भार वाले ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं मढ़ौरा और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया.
नगर निकायों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
जदयू जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री ने सभी अनुमंडल मुख्यालयों एवं नगर निकायों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर सहमति जतायी. उन्होंने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगली बैठक में प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को भी शामिल किया जायेगा, ताकि स्थानीय स्तर पर योजनाओं की निगरानी बेहतर हो सके. बैठक में विधायक जनक सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद आफाक अहमद, बीजेपी जिलाध्यक्ष व समिति उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, समिति उपाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, मनरेगा पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है