छपरा. बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बिहार राज्य स्तरीय यूथ अंडर-18 बालक कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सेंट जोसेफ एकेडमी, छपरा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में मो शमीम अंसारी, रमाकांत सोलंकी, डॉ हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह और राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे. अपने संबोधन में कुमार विजय सिंह ने कहा कि, बिहार में कबड्डी को नयी पहचान दिलाने और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों की भागीदारी इस प्रयास को मजबूती प्रदान करती है.
400 खिलाड़ियों व तकनीकी पदाधिकारियों की मौजूदगी
प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 400 खिलाड़ी और तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ देव कुमार सिंह और सचिव पंकज कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. विद्यालय की प्राचार्य डॉ कल्पना क्षेत्री ने अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.उद्घाटन समारोह के पश्चात सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने उनके कबड्डी खेल में योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में सारण ने अरवल को हराया
प्रतियोगिता के शुरुआती मैच में सारण टीम ने अरवल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. सारे मुकाबले ऑफिशियल रेफरी इंचार्ज जयशंकर चौधरी की देखरेख में निष्पक्ष रूप से कराये जा रहे हैं. इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सभापति बैठा, सुशील कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सिकु कश्यप, वीरेंद्र कुमार, धीरज कुमार और अमन कुमार भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है