तरैया. थाना क्षेत्र के उसरी गांव में शादी के महज चार माह बाद ही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका सत्येंद्र कुमार महतो की पत्नी काजल कुमारी है. मृतका की सास ने बताया कि उसकी बहू काजल पारिवारिक कलह में फांसी लगकर आत्महत्या कर ली है. घर में थोड़ी सी घरेलू विवाद हुई थी. उसके बाद हमलोग घर से बाहर गये थे. इसी बीच बहू ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टन के लिए छपरा भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतका के भाई पानापुर थाना के बसहिया गांव के धर्मेन्द्र महतो ने बताया कि मैं अपनी बहन काजल कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ 07 मार्च 2025 को तरैया थाना के उसरी गांव के उमाशंकर महतो के पुत्र सत्येंद्र कुमार महतो के साथ किया था. घटना के दिन सुबह मेरी बहन ने मुझे फोन कर बताया था कि सास, ससुर और ननद मेरे साथ मारपीट कर रहे है और शाम में खबर मिली कि मेरी बहन मर चुकी है. भाई ने ससुरालवालों पर दहेज नहीं देने के कारण हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना की उसकी बहन का पति कोलकाता में एक प्राइवेट कुरियर कम्पनी में काम करता है जो शादी के बीस दिन बाद अपने ड्यूटी पर चला गया था. उसकी बहन घर में सास,ससुर और ननद के साथ रहती थी.इन्हीं लोगों ने मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है