26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : पार्षदों ने व्यक्त की पीड़ा, नगर आयुक्त ने दिया समाधान का भरोसा

saran news : पार्षदों के पक्ष में बोलते देखे गये महापौर, नगर आयुक्त को कार्रवाई का आदेश

छपरा. नगर निगम की बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने अपनी मांग के साथ अपनी पीड़ा भी बतायी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से आमलोगों ने उनका जीना मुहाल कर दिया है.

इसलिए जल्द से जल्द योजनाओं को लागू किया जाये और काम कराया जाये. सभी पार्षदों के द्वारा नगर निगम के जर्जर सभागार को तत्काल बनाने के लिए शॉर्ट टेंडर की प्रक्रिया कराकर बनवाने की मांग की. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि अगली बोर्ड की बैठक नये सभागार में ही होगी. जल्द ही इसका निर्माण करा लिया जायेगा. वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि सफाईकर्मी का भुगतान समय पर होना चाहिए. वार्ड पार्षद संतोष कुमार उर्फ़ मंटू द्वारा अपने वार्ड के रोड, नाला, स्ट्रीट लाइट के बारे में चर्चा की गयी. वार्ड 27 के वार्ड पार्षद शंभू बैठा द्वारा वार्ड में एक भी योजना नहीं जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. उन्होंने कहा कि एक भी योजना पारित नहीं हुई है, ऐसा क्यों. नगर आयुक्त ने जवाब देते हुए कहा कि एक सप्ताह में टेंडर कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वार्ड 14 के पार्षद भोदा जी द्वारा धर्मनाथ मंदिर से लेकर निचला रोड तक सड़क का टेंडर नहीं होने पर चिंता जतायी गयी.

सभी वार्डों में लगेगी वाटर एटीएम

सभी वार्डों में जनहित को ध्यान में रख कर वाटर एटीएम लगाने पर सहमति व्यक्त की गयी. गरीब बेघर के लिए आवास योजना के लिए बजट पास कराया गया. मलीन बस्ती उदारीकरण योजना के तहत मलीन बस्ती के लोगों के लिए आवास बनाने का प्रावधान किया जायेगा. निगम क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पहल की गयी. सभी वार्डों में पौधे लगाने के लिए प्रस्ताव रखा गया. प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार की व्यवस्था का भी बजट नगर निगम में किया गया है. निगम क्षेत्र में शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था सभी मुख्य मुख्य मार्केट में लगाने के लिए प्रस्ताव रखा गया. नगर निगम मे राष्ट्रीय ध्वज स्थल का निर्माण करने पर विचार किया गया. शहर में वृद्ध आश्रय स्थल खोलने के लिए प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. वार्ड पार्षद स्वेता पांडेय द्वारा स्पेरो एजेंसी द्वारा गलत रसीद काटी जाती है, जिसके कारण उनको पटना के तर्ज पर ब्लैक लिस्टेड कराया जाये की डिमांड की गयी. डॉ वीरेंद्र नारायण द्वारा स्पेरो एजेंसी द्वारा शहरवासियों को गलत टैक्स काटने के कारण वित्तीय अनियमितता के कारण तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराने की सहमति दी गयी. सदन ने ब्लैकलिस्टेड करने के लिए बहुमत से पास कर दिया. श्यामबाबू वार्ड पार्षद 35 द्वारा स्ट्रीट लाइट जो पूर्व में लगायी गयी थी वह गलत तरीके से लगायी गयी है, उस पर सदन में चर्चा की गयी. सभी दैनिक एवं संविदा कर्मियों की सैलरी को बढ़ाने के लिए सदन में सहमति व्यक्त की गयी. तिरंगा लाइट लगाने के बाद अभी सभी लाइट खराब हो गयी है, उसे तुरंत मररमत करने की मांग की गयी. छपरा विधायक डाक्टर चतुर्भुज नाथ गुप्ता द्वारा चापाकल निर्माण की सूची उपलब्ध करायी गयी. महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने स्पेरो एजेंसी को हटाने के लिए उसके द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर को नगर निगम को सौंपने के बाद ब्लैकलिस्ट किया जाये से संबंधित सुझाव दिया गया. जिस वार्ड में जो कोई भी साक्ष्य है, उसे नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया. बैठक में सदस्य विधान परिषद, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत राय, संजय प्रसाद, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, वार्ड पार्षद सुनीत देवी, स्वेता पांडेय, चंद्रदीप कुमार, संतोष कुमार उर्फ़ मंटू जी, सुजीत कुमार मोड़, सुभी देवी, सायरा खातून, राजू श्रीवास्तव, मीणा देवी, राजीव रंजन, रंजना सिंह, नरगिस बानो, संभु बैठा, सीता देवी, मालती देवी, रीना कुमारी, मालती देवी, गुड़िया देवी, कुंती देवी, नाजिया सुलताना, संध्या देवी, नगर निगम से सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel