छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय का प्रीमीयर कॉलेज राजेंद्र महाविद्यालय अपने पुराने स्वरूप में लौटने वाला है. कुलपति प्रमेंद्र कुमार बाजपेई पुराने स्वरूप को वापस लाने के लिए तैयारी में जुट गये हैं. इसी कड़ी में उन्होंने राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य को कई अहम आदेश दिये हैं. उन्होंने महाविद्यालय की बन रही चारदीवारी की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अब महाविद्यालय के जीर्णोद्धार और मेंटेनेंस संबंधित जो भी जरूरतें हैं उसे विश्वविद्यालय के संबंधित पोर्टल पर डालें. हर एक जानकारी को पारदर्शिता के साथ शेयर करें ताकि उसपर क्रियान्वयन किया जा सके. कॉलेज के विकास के लिए अन्य सभी प्रकार की योजनाओं को भी पोर्टल पर डालने के आदेश दिये गये हैं ताकि उसका क्रियान्वयन किया जा सके. कुलपति ने शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की बहाली का भी आश्वासन दिया. जानकारी हो कि कुलपति ने राजेंद्र महाविद्यालय के नौ महीने से गिरे बाउंड्री को फिर से खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास किया और यह आज सफल होता दिख रहा है. अब इसके विकास के अन्य कार्य किये जायेगे. प्राचार्य यू एस पांडे ने बताया कि कुलपति के प्रयास से कॉलेज का पुराना स्वरूप लौटेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है