अमनौर. गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा पोखरा के पास से लूटी गयी ट्रैक्टर को खपाने की योजना बना रहे युवकों को अमनौर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार अमनौर थाने में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से थाना क्षेत्र के मणि सिरिसियां स्थित ब्रह्म स्थान के पास छापेमारी करते हुए चार युवकों में दो को धर दबोचा. वहीं दो लोग झाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गये. पकड़े गये दोनों से युवकों से पूछताछ के बाद बताया गया की मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा पोखरा के पास से लूटी गयी ट्रैक्टर को खपाने की योजना बना रहे थे. पकड़े गये युवकों के निशानदेही पर अन्य तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनलोगों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू, लूट का ट्रैक्टर व डाला को भी पुलिस ने बरामद किया. पकड़े गये युवकों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी आशुतोष कुमार तिवारी उर्फ चुनु कुमार , पिंटू कुमार, मढ़ौरा खुर्द गांव निवासी विकास कुमार सिंह, नितीश कुमार उर्फ निखिल तथा राहिमपुर गांव निवासी दारोगा राय बताया गया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है. घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है