दाउदपुर/मांझी. गुरुवार को मांझी थाना परिसर में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक नशेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार नशेड़ी थाना क्षेत्र के कौरूधौरू गांव निवासी स्व वंशी राम का पुत्र भोला राम बताया जाता है. इसके अलावा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से भी नशे की हालत मे तीन शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. फुलवरिया से गिरफ्तार नशेड़ियों में तूफानी साहनी का पुत्र सत्येन्द्र कुमार साहनी, रामचंद्र चौधरी का पुत्र शैलेश चौधरी तथा गौरी शंकर प्रसाद के पुत्र गुड्डू प्रसाद शामिल हैं. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने चार नशेड़ियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रकिया पूरी कर गिरफ्तार चारों नशेड़ियों को छपरा व्यवहार न्यायलय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है