मढ़ौरा.
थाना के चैनपुर से चोरी हुई बाइक का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद करने के साथ संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन के भीतर थानाध्यक्ष मूकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर सक्रिय पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है. बता दें कि चैनपुर निवासी विनोद कुमार राम की पलानी से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली गयी थी. मामले में पीड़ित के लिखित आवेदन पर मढ़ौरा थाना कांड सं-416/25 दर्ज किया गया था. इस दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी गयी स्पलेंडर बाइक को बरामद कर लिया. घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. गिरफ्तार अभियुक्त में मढ़ौरा बैसटोला निवासी चन्द्रमोहन सिंह का पुत्र भोला उर्फ मनमोहन सिंह, अंवारी मढ़ौरा निवासी शंभू उपाध्याय का पुत्र विशाल कुमार उपाध्याय, सेमरहिया, मढ़ौरा निवासी कृष्णा मांझी का पुत्र रनिश कुमार का नाम बताया गया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक को बरामद किया है जिसे अभियुक्त कही बेचने की तैयारी में थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है