दरियापुर. जिला आसूचना इकाई व स्थानीय पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कई कांडों में वर्षों से फरार चल रहे नक्सली जितेंद्र राम उर्फ अतुल को मकेर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. नक्सली जितेंद्र राम उर्फ अतुल मकेर थाना क्षेत्र के डीही शिरोमन के बहरान राम का पुत्र है. उसके खिलाफ स्थानीय थाने में दो व डेरनी तथा मकेर थाने में एक एक अपराधिक मामले दर्ज है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फिलहाल जितेंद्र अपने घर आया हुआ है तथा फिलहाल यहीं रह रहा है. वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई व स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की गयी. इसके बाद टीम उसके घर पहुंची. उसके घर की चारों तरह से घेराबंदी की गयी. वह अपने घर में ही छुपा हुआ था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाने में उसके खिलाफ दो मामले काण्ड संख्या 102/12 व 119/12 दर्ज हैं. दोनों कांडों में वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार टीम गठित की गयी थी. लेकिन वह बाहर चला गया था. जिस कारण पकड़ में नहीं आ पाया. उसके घर आने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हो गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है