22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : हिताची कंपनी की महिला कर्मी ने पति, भसूर और चालक के साथ मिलकर की 15.80 लाख रुपये की गबन की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

हिताची कंपनी की एक महिला कर्मी द्वारा अपनी ही कंपनी को धोखा देकर 15 लाख 80 हजार रुपये गबन करने की साजिश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

तरैया. हिताची कंपनी की एक महिला कर्मी द्वारा अपनी ही कंपनी को धोखा देकर 15 लाख 80 हजार रुपये गबन करने की साजिश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला ने अपने पति, भैसुर और चालक के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिताची पेमेंट मास्टर फ्रेंचाइजी के प्रबंधक नवीन कुमार, जो पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव के निवासी हैं. उन्होंने तरैया थाने में महिला कर्मी समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितो में महिला कर्मी गुड़िया कुमारी, निवासी गोपालपुर, थाना नवीगंज, जिला सिवान और पति सनोज महतो, भैसुर मनोज महतो के साथ चालक राजू पासवान शामिल है.

प्राथमिकी के अनुसार, गुड़िया कुमारी 15.80 लाख रुपये लेकर स्कॉर्पियो से बंधन बैंक के एटीएम में पैसे डालने निकली थी. कुछ देर बाद उसने तरैया थाने में पहुंचकर बताया कि रामबाग के पास एसएच-73 पर अपराधियों ने उससे पैसे लूट लिये हैं. लूट की खबर मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह हरकत में आये. उन्होंने तुरंत महिला से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान महिला की बातों में विरोधाभास दिखा, जिससे पुलिस को संदेह हुआ. छापेमारी के दौरान महिला के घर से पूरे 15.80 लाख रुपये बरामद कर लिये गये. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो महिला ने गबन की साजिश रचने और झूठी लूट की कहानी गढ़ने की बात स्वीकार कर ली.

पुलिस हिरासत में चारों आरोपित

फिलहाल महिला कर्मी, उसका पति, भैसुर और चालक पुलिस हिरासत में हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने कंपनी को धोखा देने के इरादे से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लूट की झूठी सूचना दी थी. लेकिन पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से मामला तुरंत उजागर हो गया. सभी आरोपितों पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel