दाउदपुर/मांझी. छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित प्रसिद्ध पियानो पोखरा पर नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलशयात्रा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ आरंभ हुआ. गुरुवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से रिविलगंज क्षेत्र के गोदना-सेमरिया स्थित प्रसिद्ध नाथ बाबा घाट पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पावन सरयु नदी से जलभरी की. उसके बाद कलश में जल लेकर बैंड-बाजे के झूमते व जयकारा लगाते हुए अनुष्ठान स्थल पर पहुंचे. यज्ञाचार्य ने बताया शुक्रवार को विधिवित प्रतिमा के अन्नाधिवास की विधि पूरी हुई. शनिवार को वस्त्राधिवास व अग्नि-मंथन के उपरांत रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ श्रद्धालु नगर-भ्रमण करेंगे तथा सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हवन-पूजन व भव्य आरती के साथ महायज्ञ सम्पन्न हो जायेगा. महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से किया गया है. अनुष्ठान स्थल पर वातावरण भक्तिमय बन गया है, वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से मेले जैसा दृश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है