26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक, धान की रोपनी करने में जुटे

saran news : तरैया प्रखंड में बुधवार की दोपहर इंद्रदेव की मेहरबानी से जमकर मूसलधार बारिश हुई.

तरैया. तरैया प्रखंड में बुधवार की दोपहर इंद्रदेव की मेहरबानी से जमकर मूसलधार बारिश हुई. कई घंटों तक हुई झमाझम बारिश ने खेतों में पड़ी सूखी दरारों को भर दिया और किसानों के मुरझाये चेहरे पर फिर से रौनक लौटा दी. बारिश शुरू होते ही किसान कंधे पर कुदाल लेकर खेतों की ओर निकल पड़े. अब तक बारिश नहीं होने से धान के बिचड़े, मक्का और अरहर की फसलें पानी की कमी से पीली और मुरझाई हुई थीं, लेकिन बुधवार की बारिश के बाद खेतों में हरियाली लौटने लगी है. कई किसानों ने बताया कि उनके धान के बिचड़े अब तेजी से तैयार हो जायेंगे और एक सप्ताह के भीतर वे रोपाई करने में सक्षम होंगे. कुछ किसानों ने पंपसेट से पटवन कर पहले ही बुआई कर ली थी, उनके खेतों में बारिश से नमी और बढ़ गयी है. प्रखंड के मुरलीपुर, शाहनेवाजपुर, पचभिण्डा समेत कई गांवों के किसानों ने आरोप लगाया है कि गंडक नहर और उसकी उपनहरियों की समय पर सफाई नहीं की गयी, जिससे अधिकांश किसान सिंचाई से वंचित रह गये. उन्होंने कहा कि अगर नहरों की सफाई समय पर होती तो बिचड़ा गिराने और बुआई में ज्यादा सुविधा होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel