छपरा. मानसून की शुरुआत हुए अभी दो दिन ही बीते हैं कि छपरा नगर निगम और बुडको की कार्यशैली की पोल खुल गयी है. करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद जलनिकासी की व्यवस्था नाकाम साबित हुई है. गुरुवार और शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने शहर को झील में तब्दील कर दिया.
आम जनता ही नहीं, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी जलजमाव की समस्या से जूझते नजर आये. सदर अस्पताल, समाहरणालय परिसर, कोर्ट भवन, जजेज कॉलोनी, डीआइजी कार्यालय, नगर निगम मुख्यालय सब जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली. कई स्थानों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा रहा. कई कार्यालयों के मुख्यद्वार को ऊंचा कर देने से आंशिक राहत जरूर मिली, लेकिन आसपास के क्षेत्र अब भी पानी में डूबे रहे.खनूआ नाला सफाई का दावा निकला खोखला
बुडको और नगर निगम द्वारा खनूआ नाले की सफाई पर लाखों रुपये खर्च करने और जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया गया था, लेकिन नाले के सभी मुहाने कचरे से भरे हुए हैं. पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे पूरा शहर बेहाल है. शहर के मौना, वानगंज, दालदली बाजार, मौना बड़का दुआर, मिश्र टोली पंचायत भवन, भगवान बाजार थाना रोड, नगरपालिका चौक, काशी बाजार, बजरंग नगर, मौना गोला रोड तथा साढ़ा ढाला जैसे मोहल्लों की सड़कें पानी से लबालब रहीं.जांच रिपोर्ट में खुली अनियमितताओं की परतें
पूर्व नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा गठित जांच टीम ने खनूआ नाला परियोजना की गहन जांच की थी. 28 पन्नों की रिपोर्ट में निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाये गये थे. नाला की गहराई, चौड़ाई और लंबाई को लेकर भारी गड़बड़ियों की पुष्टि हुई थी. रिपोर्ट में 10 प्रमुख लापरवाहियों को चिह्नित किया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.योजनाओं का क्रियान्वयन पर मैंने हमेशा उठाया है सवाल
बुडको की कार्यशैली को लेकर मैने शिकायत नगर विकास विभाग से किया है. बोर्ड की मीटिंग में भी पार्षदों ने कई बार अपनी नाराजगी व्यक्त की है. पार्षदों की नाराजगी से जिलाधिकारी को रूबरू कराया गया था. तकनीकी रूप से नमामि गंगे परियोजना और खनूआ नाला निर्माण में कई खामियां हैं जिसके वजह से जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकती. अपने स्तर से ड्रेन कटिंग और साफ सफाई से जल निकासी हो रही है.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम, छपराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है