छपरा.
कड़ी धूप के बीच घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. चिलचिलाती धूप ने आम दिनचर्या को प्रभावित किया है. इस समय सुबह सात बजे से ही आसमान में कड़ी धूप निकल जा रही है. जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. अधिकांश लोग सुबह के समय में ही सभी जरूरी कार्यो को निबटाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में शहर के प्रायः सभी बाजारों में सुबह सात से नौ के बीच भीड़ दिख रही है. वहीं दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच बाजारों में सन्नाटा पसरा दिख रहा है. लोग दोपहर के समय धूप से बचने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं. जिस कारण दुकानदारों के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है. वहीं ग्रामीण इलाकों से भी अधिकतर खुदरा व्यापारी शहर की थोक मंडियों में नहीं आ रहे हैं. जिस कारण बाजार समिति, सरकारी बाजार, मौना आदि क्षेत्रों की मंडियों में कारोबर का ग्राफ कम हुआ है.आंखों में जलन,पेट दर्द व बुखार से पीड़ित हो रहे लोगगर्मी के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में सीजनल बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को भी दोपहर एक बजे तक 214 मरीजों ने इलाज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 187 मरीज सीजनल बीमारी से ग्रस्त थे. इनमें से अधिकतर बुखार, पेट दर्द, डिहाइड्रेशन, उल्टी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वहीं सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ केएम दुबे ने बताया कि गर्मी के कारण आंखों में जलन व अत्यधिक कमजोरी की शिकायत लेकर भी मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. लोगों को गर्मी से बचाव का उचित सलाह देते हुए दवा उपलब्ध करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है