मकेर. थाना क्षेत्र के गंज मसुरिया के ठेले पर भूंजा विक्रेता को पिकअप ने रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक युवक एकडेरवा निवासी स्व वृक्ष राय का 40 वर्षीय पुत्र कमलेश राय बताया जाता है. घटना के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा पिकअप चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया. आक्रोशित लोग सोनपुर रेवा घाट पथ को बाधित कर मुआवजा की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने पहुंच घटना की जानकारी ली और समझाबुझा कर यातायात बहाल कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कमलेश राय भूंजा का ठेला लेकर बाजार गये थे. बाजार से लौटने के क्रम में सोनपुर रेवा बांध पर एकडेरवा मसूरिया के समीप रेवा घाट की तरफ से आ रहे थे कि पिकअप चालक ने ठेला में जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे कमलेश का मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है