छपरा. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को दिनभर गर्म हवाओं और लू के चलते घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे लोगों की परेशानियां कई गुना बढ़ गयी हैं. सुबह सात बजे से ही तेज धूप शुरू हो जा रही है और 10 बजे के बाद लू चलने लगती है, जिससे दैनिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं. कई लोगों का कहना है कि अभी से ही गर्मी असहनीय हो चुकी है और जून में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.गर्मी बढ़ते ही शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती शुरू हो गयी है, जिससे पंखा, कूलर और अन्य विद्युत उपकरणों पर निर्भर लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, गर्म हवा और धूलभरी हवाओं के कारण सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. सुबह से ही शहर की सड़कों पर धूल उड़ती दिख रही है, जिससे प्रदूषण के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
स्कूली बच्चों को लेकर अभिभावकों की चिंता अधिक
फिलहाल सभी सरकारी और निजी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित हो रहे हैं, लेकिन बच्चों को 11 से 12 बजे के बीच तेज धूप में स्कूल से लौटना पड़ रहा है. इससे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गयी है. कुछ स्कूलों ने जूनियर सेक्शन की कक्षाएं सुबह सात से नौ बजे तक सीमित कर दी हैं. स्कूल वैन से आने-जाने वाले बच्चों को कई बार जाम का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बाइक से आने वाले बच्चों को कड़ी धूप और गर्मी से जूझना पड़ रहा है.बाजारों में दिनभर सन्नाटा, शाम को बढ़ रही भीड़
तेज धूप और गर्मी के चलते दिन में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है. लोग शाम छह बजे के बाद ही खरीदारी के लिए निकल रहे हैं. खासकर सरकारी बाजार और गुदरी क्षेत्र में लगने वाले फल-सब्जी बाजार में शाम को भारी भीड़ देखी जा रही है. थोक बाजारों पर भी गर्मी का असर पड़ा है. सरकारी बाजार की थोक कपड़ा मंडी, किराना और सब्जी मंडी में ग्रामीण खरीदारों की उपस्थिति घट गयी है. हथुआ मार्केट और सलेमपुर की इलेक्ट्रॉनिक मंडी में भी कारोबार पर गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है