छपरा. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुधमार्ग पटना द्वारा छपरा शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय योग उत्सव के तीसरे दिन योग दिवस के पूर्व संध्या पूरे शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमे बिहार के सभी जिले से आये हुए स्काउट और गाइड के कैसेट्स द्वारा नारे लगाये गये. सैकड़ो भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवको के द्वारा राहगीरों को जागरूक किया गया. जागरूकता रैली सीपीएस से निकलकर राजेन्द्र सरोवर होते हुए दरोगा राय चौक, थाना चौक, डाकबंगला चौराहा, नगरपालिका चौक होते हुए सीपीएस आकर सम्पन्न हुआ. जागरूकता रैली को शिविर स्थल सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा से राज्य सचिव बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुधमार्ग पटना श्रीनीवास कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा के रवाना किया गया. मौके पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट सारण अमन राज, गाइड रीतिका सिंह सहित विभिन्न जिले से आए हुए स्काउट और गाइड, स्काउटर गाइडर महजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है