एकमा . नगर पंचायत में 28 जून को होने वाली उपमुख्य पार्षद का चुनाव को लेकर निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार ने नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही उपस्थित बीएलओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान सहायक निर्वाचि पदाधिकारी सह वीडीओ डॉ अरुण कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में उप मुख्य पार्षद का चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार इ-वोटिंग निबंध की प्रक्रिया जारी है. 13 जून से 22 जून तक निबंधन प्रक्रिया की जायेगी. जिसके आलोक में उक्त कार्य हेतु टीम का गठन किया गया है. जिसमें कार्यपालक सहायक बीएलओ एक-एक नोडल पदाधिकारी को कार्य में लगाया गया है. साथ में मतदान केंद्र के बीएलओ को उक्त टीम के सभी आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. इसके आलोक में निर्वाचि पदाधिकारी नीतेश कुमार के द्वारा रविवार के दिन भी प्रखंड निर्वाचन शाखा कार्यरत था. इस मौके पर सहायक निर्वाचि पदाधिकारी एवं सहयोगी निर्भय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है