रिविलगंज. नगर पंचायत रिविलगंज मे सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम का दुसरा चरण शुरू हो गया है. यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक विभिन्न पंचायत में चल रहा है. रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल के आदेशानुसार विभागीय निर्देश पर इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता व लोक अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी साक्षी सिंह, स्वच्छता मिशन छपरा सह जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया, डीइओ मुकेश सिंहा ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सभी वार्डो के आंगनबाड़ी, सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों में हाथ स्वच्छ, घर स्वच्छ, आस-पास स्वच्छ, शौचालय स्वच्छ, नालियों और जल निकाय स्वच्छ और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ जैसे कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य है. स्वछता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करना. इस क्रम में पंचायत के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम नुक्कड़ नाटकों के द्वारा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिसमे पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियो का पुरा सहयोग मिल रहा है. इस संजय कुमार, सुजाता देवी, सावित्री देवी कलाकारों में चंदेश्वर सिंह, अभय कुमार, रंजीत प्रसाद यादव, रविंद्र दास, कुमारी रूचि, ओम प्रकाश सिंह, गीता देवी, रंजीता देवी आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है