तरैया. प्रखंड के भटगाई पंचायत के परौना पश्चिम टोला स्थित मां दुर्गा की मंदिर परिसर में आगामी दो अक्तूबर से होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ. शतचंडी महायज्ञ का संचालन संत शिरोमणि श्री श्री 1008 नारद जी महाराज के मार्ग दर्शन में सम्पन्न होगा.
संत श्री नारद बाबा ने कहा कि विश्व कल्याणार्थ के लिए शतचंडी महायज्ञ का आयोजन परौना दुर्गा मंदिर के प्रांगण में होने जा रहा है. श्रद्धालु भक्त सामर्यानुसार यज्ञ में समय,दान व सहयोग कर पुण्य की भागी बन सकते है. ध्वजारोहण के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. यज्ञ कमिटी के सदस्य तन,मन, धन के साथ कार्यो में जुट गये है. ध्वजारोहण के पूर्व श्रद्धालु भक्तों ने ध्वजा के साथ नगर भ्रमण किये. उसके पश्चात दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री शतचंडी महायज्ञ स्थल पहुंच कर पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया.अखंड अष्टयाम को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा
गड़खा. जलाल बसंत पंचायत स्थित शिव मनोकामना मंदिर पूजा समिति नारायणपुर कदम चौक के तत्वावधान में शिव मंदिर स्थापना के 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस साल भी शिव मंदिर परिसर में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है. 24 घंटे के अखंड अष्टयाम शुरू होने से पहले आसपास के सैकड़ों महिलाएं, युवक-युवतियां, ग्रामीण श्रद्धालु बड़ी तादाद में बैंड-बाजे, घोड़े, डीजे के साथ लाल पीले रंग के वस्त्र धारण किय नाचते-गाते, झूमते हुए जलभरी करने निकले, जो मंदिर परिसर से बंगारी चौक, नारायणपुर चौक, रहमपुर बाजार होते हुए रहमपुर पुल घाट पहुंचा. जहां आचार्य के मंत्रोच्चारण उच्चारण के साथ जलभरी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है