22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में 700 लीटर स्पीरिट को किया बरामद

थाना क्षेत्र के सेमरहिया से पुलिस ने छापामारी कर 700 लीटर स्पीरिट को बरामद किया. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी की सेमराही निवासी रूपेश राय के घर पर पिकअप से स्पीरिट को उतारा जा रहा है.

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के सेमरहिया से पुलिस ने छापामारी कर 700 लीटर स्पीरिट को बरामद किया. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी की सेमराही निवासी रूपेश राय के घर पर पिकअप से स्पीरिट को उतारा जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ जब छापामारी की तो भारी मात्रा में स्पीरिट को बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को मौके से गिरफ्तार किया है जबकि अन्य फरार होने में सफल हो गये. मामले में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में स्पीरिट कारोबारी सेमरहिया निवासी उपेंद्र राय के पुत्र रूपेश राय, उपेंद्र राय की पत्नी आशा देवी, पोझी परसा निवासी मलकी राय का पुत्र संटू राय, धेनुकी निवासी सीताराम मांझी का पुत्र राजीव रंजन और रेपुरा भेल्दी निवासी रंजीत उपाध्याय का पुत्र विद्यार्थी राज निशान उर्फ राजा बाबा को आरोपित किया है. प्राथमिक में कहा है कि सभी कारोबारी पिकअप गाड़ी से सेमरहिया निवासी रूपेश राय के घर पर स्पीरिट उतार रहे थे. पुलिस बल की मौजूदगी ने पकड़ी गयी. महिला के घर में तलाशी लेने पर घर के भीतर से 20-20 लीटर का कुल 35 प्लास्टिक बाल्टी बरामद किया गया. पुलिस ने शराब के साथ एक कारोबारों को किया गिरफ्तार

मांझी. पुलिस ने शराब के साथ एक कारोबारों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने तस्करी में उपयोग होने वाली मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. वहीं एक कारोबारी भागने में सफल रहा. भागे हुए कारोबारी की पहचान पुलिस ने कर लिया है. भागे हुए कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी कारोबारी मांझी के प्रदीप चौधरी बताया जाता है. जबकि भागे हुए कारोबारी की पहचान नगर पंचायत निवासी रंजन गुप्ता बताया जाता है. अविनाश कुमार झा ने बताया कि पुअनि उपेंद्र कुमार सिंह फतेहपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे है. इसी बीच एक मोटरसाइकिल को दो युवक बोरे में लेकर आ रहा था. पुलिस को देखकर पीछे बैठे हुए कारोबारी कूद कर भागने में सफल रहा. जबकि मोटरसाइकिल चला रहा युवक शराब के साथ पकड़ा गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बरामद शराब की मात्रा 17 लीटर बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel