24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गुदरी चौक पर धंसी पुलिया, घुटने भर जमा हुआ पानी

Saran News : शहर के गुदरी बाजार की जलजमाव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. नगर निगम द्वारा एक महीने पहले बूटी मोड़ से गुदरी चौक तक नाले की कटिंग करायी गयी थी, जिससे लोगों को काफी राहत मिली थी.

छपरा. शहर के गुदरी बाजार की जलजमाव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. नगर निगम द्वारा एक महीने पहले बूटी मोड़ से गुदरी चौक तक नाले की कटिंग करायी गयी थी, जिससे लोगों को काफी राहत मिली थी. करीब एक महीने तक सड़क पर पानी नहीं दिखा, लेकिन पिछले तीन दिनों में हालात फिर बिगड़ गये हैं. गुदरी चौक स्थित पुलिया के धंस जाने से नाले का बहाव रुक गया है, जिससे चौक पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. इस भीषण गर्मी में बदबू और गंदगी के बीच आम लोगों का चलना दूभर हो गया है.

आम से लेकर खास तक परेशान

गुदरी चौक पर प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं. व्यवसायी जहां दुकानदारी ठप होने से परेशान हैं, वहीं आम लोग जलजमाव के कारण वैकल्पिक मार्गों से लंबा रास्ता तय करने को मजबूर हैं. बच्चे, महिलाएं और वृद्ध सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. जलजमाव से गिरने, फिसलने और संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है. स्थानीय लोगों द्वारा नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे से की गयी शिकायत पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.

आधा दर्जन वार्डों से टूटा संपर्क

गुदरी बाजार शहर के सबसे व्यस्ततम चौक-चौराहों में से एक है. यहां से वार्ड नंबर 1 से 10 तक के लोग बाजार, साहिबगंज व अन्य स्थानों पर जाते हैं. चौक पर जलजमाव के कारण अब उन्हें लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है. इस क्षेत्र में करीब चार सौ व्यवसाई और 10 हजार से अधिक की आबादी प्रतिदिन प्रभावित हो रही है. छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

एक महीने पहले हुआ था ड्रेन कटिंग

नगर निगम ने करीब एक माह पूर्व बूटी मोड़ से लेकर गुदरी चौक तक नाले की सफाई ड्रेन कटिंग करवायी थी. इसका सकारात्मक असर दिखा और लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन पुलिया धंसने के बाद सारी मेहनत पर पानी फिर गया. शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोग उठे, उन्होंने देखा कि सड़क पर घुटनों तक पानी जमा है. इसके बाद लोगों में नाराजगी फैल गयी और नगर निगम के खिलाफ फिर से नाराजगी और कटाक्ष शुरू हो गये “गुदरी कभी नहीं सुधरी” जैसी कहावत फिर से दोहरायी जाने लगी. वहीं स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने मांग की है की पुलिया की मरम्मत तत्काल की जाये, स्थायी जलनिकासी व्यवस्था बनायी जाये भविष्य में ऐसे तत्कालिक समाधान की जगह दीर्घकालिक उपाय किये जायें.

समाधान निकालने का दिया गया है आदेश

मुझे जैसे ही जानकारी हुई है नगर आयुक्त से बात कर तुरंत समाधान निकालने का आदेश दिया गया है. जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम

24 घंटे में होगा समाधान

मुझे इस बात की जानकारी मिली है और शुक्रवार की रात में ही काम लग जायेगा. लोगों को राहत मिलेगी. 24 घंटे में आदेश का असर दिखेगा.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel