27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गुदरी चौक पर धंसी पुलिया के निर्माण के लिए नाले की सफाई का काम शुरू

Saran News : गुदरी चौक पर धंसी पुलिया बनी मुसीबत, जमा हुआ घुटने भर पानी इसी शीर्षक से शनिवार के अंक में प्रभात खबर में खबर प्रकाशित की इसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आ गया.

छपरा. गुदरी चौक पर धंसी पुलिया बनी मुसीबत, जमा हुआ घुटने भर पानी इसी शीर्षक से शनिवार के अंक में प्रभात खबर में खबर प्रकाशित की इसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आ गया. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने बिना विलंब किये इस पुलिया के निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता को आदेशित कर दिया और कार्यपालक अभियंता ने शनिवार की रात में ही पुलिया निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी. प्रभात खबर के इस पहल को गुदरी बाजार के लोगों ने थैंक्स कहा.

30 साल से तलहटी से साफ नहीं हुआ था नाला

गुदरी बाजार का जो नाला धंसा हुआ है. वह 30 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह याद नहीं है कि यह नाला कब बना था. यह प्रभात खबर का असर है कि इतने पुराने नाले का नये सिरे से निर्माण शुरू हो गया. निर्माण से पहले सफाई भी शुरू हो गयी. सफाई के दौरान आधे पुलिया के गड्ढे से दो टेलर से अधिक कचरा निकला है जिसमें केवल ढाई हजार ईट है. जितने भी लोग सफाई को देख रहे थे सभी आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि जब इतना कचरा नाले की पुलिया में है तो पानी कहां से निकलेगा.

पांच वार्ड के 10000 घरों का आता है वेस्ट पानी

स्थानीय वार्ड आयुक्त उषा देवी ने बताया कि जब बहुत ही पुराना पुलिया है और इस पुलिया से होकर पाच वार्ड के 10000 घरों का गंदापानी निकलता है. यह पानी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के नाले में जाकर गिरता है फिर रेलवे लाइन होकर चंवर में जाता है. यदि नये सिरे से इस पुलिया का निर्माण हो जाता है तो गुदरी बाजार और पांच वार्ड के 25000 हजार आबादी के लिए काफी राहत वाला होगा.

क्या बोले लोग

यह पुलिया काफी पुराना था और कई जगह से धस चुका था.कभी भी बड़ी घटना हो सकती थी. धंसने की वजह से ही जल जमा हुआ है. धन्यवाद प्रभात खबर का जिसे प्रशासन की नजरे इनायत की.सुभाष प्रसाद, व्यवसायी

समय रहते यदि पुलिया का निर्माण नहीं कराया जाता, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. जलजमाव की वजह से आम लोगों का आना-जाना बंद हो गया था. टेंशन में जिंदगी चल रही थी.अमर गुप्ता, छात्र

गुदरी कभी न सुधरी की कहावत मैं अपने बचपन से सुनता रहा हूं, लेकिन अब लग रहा है कि धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पुलिया का निर्माण बहुत जरूरी था.

विनय कुमार, दुकानदारजलजमाव की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया था. आये दिन इस धंसी हुई पुलिया पर घटनाएं होती थी बच्चों का रिक्शा पलट जाता था अब लग रहा है की स्थिति सुधरेगी.

ज्ञानती देवी, दौलतगंजनगर प्रशासन का ध्यान गुदरी इलाके की ओर रहता ही नहीं है. यही कारण है कि आज तक गुदरी का विकास नहीं हुआ है. प्रभात खबर ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है.आदित्य कुमार पांडे, टक्कर मोर

अभी तक रोड नहीं बना इसी को लेकर टेंशन है. पुलिया का निर्माण अब हो जायेगा ऐसा लग रहा है, लेकिन रोड का निर्माण भी हो जाता तो लोगों को जलजमाव से निजात मिल जाता .

जयप्रकाश यादव, मिर्चाइया टोला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel