छपरा
. वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक किशोर यात्री से मोबाइल छीनने के प्रयास में वह ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर की पहचान बरौनी जिले के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो अपने बड़े भाई के बुलावे पर सहरसा से नयी दिल्ली जा रहा था. बताया गया कि वह ट्रेन के स्लीपर कोच में गेट के पास खड़ा होकर यात्रा कर रहा था, इसी दौरान जब ट्रेन छपरा स्टेशन से आगे बढ़ी तो अचानक कुछ उचक्कों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. मोबाइल छीनने मे असफल उचक्कों ने युवक को धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गया. जिसके बाद वह किसी तरह उठकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज किया गया.50 व 51 नंबर ढाला बना उचक्कों का सेफ ज़ोन
विदित हो की छपरा स्टेशन के समीप 50 नंबर व 51 नंबर ढाला उचक्कों के लिए हमेशा से सेफ जोन माना जाता है. पूर्व में भी यहाँ पर उच्चकों ने पर्स चोरी, चाकूबाजी व मोबाइल छीनने की कई घटना को अंजाम दे चुके है. इसके बावजूद सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं .वही घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि घायल किशोर की शिकायत के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं .
और उच्चकों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है