छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के आरसीसी भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से रुपयों से भरा थैला झपट लिया और फरार हो गये. पीड़ित की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी अजय सिंह के रूप में हुई है. पीड़ित अजय सिंह ने बताया कि वे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से आवश्यक कार्य के लिए 52,000 की नकदी निकालकर जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे, पहले से घात लगाये दो बाइक सवार बदमाशों ने अचानक थैला झपट लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गये. घटना से स्तब्ध अजय सिंह सड़क पर शोर मचाते रह गये, लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूरी जानकारी ली. अजय सिंह ने थाने में घटना को लेकर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अब बैंक और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है तथा बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक और एटीएम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं. गौरतलब है कि सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के सभी बैंकों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों की नियमित ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम जनता में भय और नाराजगी का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है