एकमा.
थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. एक घर से लाखों रुपये मूल्य के गहनों और नकदी की चोरी हो गयी, जबकि दूसरे घर में चोरी की कोशिश नाकाम कर दी गयी. इस संबंध में दोनों पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. भरहोपुर गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के पुत्र कमल सिंह ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे चोरों ने उनके घर की खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे करीब तीन लाख रुपये मूल्य के गहने व 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए. साथ ही चोर बैंक व पोस्ट ऑफिस के पासबुक तथा अन्य जरूरी कागजात भी ले गये. वहीं, उसी गांव के निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र रंजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन घर के सदस्य समय रहते जाग गये, जिससे चोरों की योजना विफल हो गयी. रंजीत सिंह ने पुलिस प्रशासन से अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है. घटना के बाद गांव में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है