गड़खा. प्रखंड क्षेत्र श्रीपाल बसंत पंचायत के श्रीपाल बसंत गांव स्थित शनिवार से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय भागवत कथा समारोह को लेकर शनिवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु लाल पीले वस्त्र धारण किय कलश यात्रा जलभरी शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा आयोजन स्थल श्रीपाल बसंत पुराना बाजार स्थित देवी मंदिर से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बसंत पकवा ईनार होते हुए ठाकुरबाड़ी के रास्ते गांव में प्रवेश की. इससे पहले सभी श्रद्धालुओं ने देवी मंदिर में सामुहिक पूजा अर्चना की. आज शाम सात बजे से आगामी 14जून तक एक सप्ताह भागवत कथा समारोह चलेगा. इस अवसर पर अयोध्या से आये कथावाचक अभिषेक बाबा आय है हर हर महादेव जय श्रीराम की उद्घोषण से वहा के वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. आयोजन समिति द्वारा सारी व्यव्स्था कर ली गयी है जिसमे दर्जनो युवक बुद्धिजीवी समाजसेवी श्रधालु सामिल है. आमी गंगा घाट से आचार्य के मंत्रोच्चारण उच्चारण के साथ जलभड़ी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है