छपरा. एक बार फिर भेल्दी थाना क्षेत्र विवादों में घिर गया है. इस बार थाने में पदस्थापित दरोगा वीर चंद्र प्रकाश का एक वीडियो और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. घटना 19 जून की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वीडियो भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव का है, जहां दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर दरोगा वीर चंद्र प्रकाश एक पक्ष को घर की चाबी दिलवाने पहुंचे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान बहस होती है और उसी क्रम में दरोगा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हैं और गाली देते हुए बाइक से चले जाते हैं. वायरल ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति की आवाज, जो दरोगा वीर चंद्र प्रकाश की बतायी जा रही है, सुनी जा सकती है, जिसमें वह एक व्यक्ति को गाली देते हुए यह कह रहा है थाने में पूरी रात बैठा देंगे, मारेंगे, खर्चा नहीं दोगे तो केस कर देंगे, पुलिस अपने पैसे से पेट्रोल जलाकर तुम्हारा काम नहीं करेगी.यह ऑडियो भी उसी जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.उल्लेखनीय है कि 18 जून को ही भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने हत्या के एक मामले में आरोपितों को जानबूझकर न्यायालय में दस्तावेज नहीं सौंपे, जिससे वे कुछ गंभीर धाराओं से राहत पा गये. वीडियो और ऑडियो के सार्वजनिक होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष तक पहुंच चुका है। उन्होंने इसकी गंभीरता को देखते हुए मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है