बनियापुर. बाइक से जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़ बाजार का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरपुर पंचायत के भूमिहारा निवासी मीरा देवी 58 वर्षीया अपने पति श्रीभगवान सिंह के साथ बाइक पर बैठकर किसी कार्य से बनियापुर जा रही थी. तभी रास्ते में ही गढ़ बाजार के पास दुर्घटग्रस्त हो गयी. जिसमें गंभीर रूप से महिला जख्मी हो गयी. जिन्हें इलाज के लिये रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां से सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस दौरान महिला की रास्ते में ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा है. कुछ लोग अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत होने की बात कह रहे है. तो कुछ लोगों द्वारा बाइक से गिरकर जख्मी होने से मौत होने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है