दरियापुर. फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आंगनबाड़ी सेविका के पद पर बहाल होना एक महिला को महंगा पड़ गया. उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. साथ ही अब उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा. बता दें कि फतेहपुर चैन पंचायत के वार्ड नंबर एक आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 258 सरारी भगवानपुर में सेविका के पद पर बहाल रूपा कुमारी का प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया है. जिस कारण उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया. साथ ही उनके खिलाफ जालसाजी कर सेविका की नौकरी पाने व वेतन की वसूली को लेकर महिला पर्यवेक्षिका कविता कुमारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञात हो कि रूपा कुमारी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सेविका के पद पर बहाल हो गयी थी. उसके खिलाफ ज्ञांती देवी ने प्रमंडलीय आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर जांच की गयी, जिसमें रूपा कुमारी का सेविका की बहाली के समय दिया गया प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रूपा कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है