26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बस से कुचलकर युवक की मौत

Saran News : मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर कबीरपार गांव के समीप बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.

मांझी. मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर कबीरपार गांव के समीप बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक बस से गिरकर उसके पहियों के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये.

वहीं घटना की सूचना पर मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस बीच बस चालक वाहन को लेकर फरार हो गया, लेकिन एकमा पुलिस की सतर्कता से बस को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है.

आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान

पुलिस ने मृतक की जेब से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वाहन निबंध प्रमाण पत्र बरामद किया, जिससे उसकी पहचान कोपा थाना क्षेत्र के कुमना (मिल्की) गांव निवासी प्रेमचंद प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार के रूप में हुई. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यात्रियों की आशंका-दरवाजे से गिरकर हुआ हादसा

मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जतायी कि ब्रजेश बस में सवार था और किसी कारणवश दरवाजे से गिर गया, जिसके बाद पीछे के पहियों से कुचलकर उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर उगे पेड़-पौधे और कटीली झाड़ियां कई वर्षों से साफ नहीं की गयी हैं, जिससे वाहन चालकों को मोड़ पर सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखाई देते. इसके अलावा अंधे मोड़ और ओवरग्रोथ के कारण रात में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel