22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सदर अस्पताल में इलाज कराने आये युवक से मारपीट, कर्मचारी समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज

सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक युवक के साथ पुराने जमीन विवाद को लेकर अस्पताल में ही बुरी तरह मारपीट की गयी.

छपरा. सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक युवक के साथ पुराने जमीन विवाद को लेकर अस्पताल में ही बुरी तरह मारपीट की गयी. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिये हैं. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी जुअरा गांव निवासी वरुण कुमार सिंह के साथ घटी. घायल युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए सदर अस्पताल आया था. डॉक्टर द्वारा खून जांच की सलाह देने पर वह जांच कक्ष की ओर गया, जहां पहले से घात लगाए बैठे अस्पताल कर्मी उदय सिंह, उनके पुत्र राहुल उर्फ प्रिंस सिंह, ऋतुराज सिंह, नीरज सिंह और तीन अज्ञात लोगों ने उसे पकड़कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वरुण कुमार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान अस्पताल कर्मी उदय सिंह ने धमकी दी कि यह अस्पताल मेरा है, यहां कोई तुम्हें नहीं बचायेगा. इंजरी रिपोर्ट मेरे कहने पर बनती है. इस हमले में वरुण के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. भगवान बाजार थाना पुलिस को सूचना मिलने पर वह तत्काल अस्पताल पहुंची और घायल से घटना की जानकारी ली. वरुण कुमार के बयान पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं घायल के द्वारा भगवान बाजार थाने में उदय सिंह, राहुल उर्फ प्रिंस सिंह, ऋतुराज सिंह, नीरज सिंह समेत तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel