28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मुहर्रम जुलूस में करतब के दौरान झुलसे युवक की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत

Saran News : इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतिया कर्बला मैदान में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाते समय गंभीर रूप से झुलसे युवक अमीश राजा की गुरुवार सुबह पटना के बर्न अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी.

दाउदपुर(मांझी). इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतिया कर्बला मैदान में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाते समय गंभीर रूप से झुलसे युवक अमीश राजा की गुरुवार सुबह पटना के बर्न अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिसवा बुजुर्ग गांव निवासी जाकिर अंसारी के छोटे पुत्र अमीश राजा उम्र लगभग 20 वर्ष ने मुहर्रम जुलूस के दौरान अपने मुंह में ज्वलनशील पदार्थ रखकर आग से करतब दिखाने का प्रयास किया. इसी दौरान अचानक वह पदार्थ उसके शरीर पर गिर गया और आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे तत्काल नजदीकी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, फिर छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना के बर्न अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया था. लगातार 10 दिन तक जीवन के लिए जूझते हुए अंततः गुरुवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. मृतक अपने तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था. इस दुखद घटना के समय उसके पिता जाकिर अंसारी विदेश सऊदी अरब में कार्यरत हैं. परिजनों के अनुसार, सूचना मिलने के बाद वे 19 जुलाई तक घर लौटने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel