बनियापुर. गुप्त सूचना पर देसी शराब चुलाई कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही शराब बनाने वाले सामग्री व घर में रखे शराब को भी बरामद कर लिया. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर का है. मामले की प्राथमिकी एसआइ वशिष्ठ नारायण राय ने दर्ज करायी है. जिसमें कन्हौली मनोहर निवासी व शराब धंधेबाज रमेश चौधरी को आरोपित कर बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश चौधरी देशी शराब चुलाई कर रहा है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पुलिस ने पकड़ा.
शादी समारोह में शामिल होने आये व्यक्ति की बाइक चोरी
बनियापुर. शादी समारोह में शामिल होने ससुराल आये व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के बनाफर का है. मामले में पीड़ित मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सय राहीमपुर निवासी पवन कुमार राम ने बताया कि है कि मैं शादी समारोह में शामिल होने अपने ससुराल बनाफर आया था. जहां से मेरी बाइक चोरी हो गयी. मामले में अज्ञात को आरोपित किया गया है. आये दिन बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं से बाइक स्वामी अपने वाहन की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहे है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है